फिरंगी मूवी रिव्यू


फिल्म की कहानी आपको अंग्रेजी शासन काल में ले जाएगी। कप‍िल अपने च‍िरपर‍िच‍ित अंदाज में हैं और उनके चेहरे को देखते ही हंसी आ जाती है

मुंबई. जाने माने कॉमेड‍ियन कपिल ने एक बार फ‍िर फ‍िरंगी बनकर स‍िनेमाघरों में दस्‍तक दे चुके हैं। न‍िर्देशक राजीव ढींगरा की यह फ‍िल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म की कहानी आपको अंग्रेजी शासन काल में ले जाएगी।

जब भारत पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था और वो भारतीयों को अपना गुलाम बना रहे थे। उस दौर में जहां एक तरफ लोगों के मन में अंग्रेजी शासन के खिलाफ विद्रोह की भावना पनप रही थी। वहीं एक शख्स था जिसके लिए अंग्रेज बुरे लोग नहीं थे। यह था मंगा (कपिल शर्मा) जो वैसे तो किसी लायक नहीं था लेकिन उसकी लात में जादू था। वो जिसे लात मार दे उसकी कमर का दर्द ठीक हो जाता था। इसी बीच उसे अपना प्यार सरगी (इशिता दत्ता) मिलती है।

दोनों अपने प्यार को शादी में बदलना चाहते हैं लेकिन सरगी के दादा लाला जी (अंजन श्रीवास्तव) अंग्रेज के नौकर से अपनी पोती की शादी करने से साफ इंकार कर देते हैं।इसके बाद अंग्रेज मंगे के गांव को खाली करने का आदेश देते हैं। जिसके बाद सभी गांववालों का गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। लोग मंगे को साथ ना देने के लिए कोसते हैं। यहां से कहानी एक नया मोड़ लेती है और कपिल भी आजादी की लड़ाई में लोगों का साथ देते हैं। क्या सरगी और मंगे एक हो पाएंगे? क्या गांववाले अंग्रेजों के शासन से मुक्त हो पाएंगे? यही है फिल्म की कहानी

कमाई इस फिल्म की कमाई 60 करोड़ से 80 करोड़ तक के बीच तक के बीच में हो सकती है
वीकेंड पर है 20 करोड़ तक कमा सकती है
वर्ल्ड वाइड मूवी 100 करोड तक हो सकती है

Comments

  1. Very Nice site and it is helpful info. also check out An Firangi Movie Box Office Collection, Please Dease visit at http://mtwiki.blogspot.com/2017/12/firangi-movie-budget-box-office-hit-or-flop.html

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

‪‪Virat Kohli‬, ‪Anushka Sharma‬,ki wedding,with ‪India national cricket team‬‬

Fukrey Returns Movie Review: One Of The Best Comedies