‪‪Virat Kohli‬, ‪Anushka Sharma‬,ki wedding,with ‪India national cricket team‬‬

2017 के आख़िरी महीने में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल का सबसे बड़ा इवेंट है. शादी बहुत सीक्रेट तरीके से हुई, लेकिन सोमवार को विराट की अनाउंसमेंट के बाद कुछ फोटोज सामने आईं. तस्वीरें इस बात की गवाही हैं कि शादी के लिए बेहद भव्य आयोजन किए गए. अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. वैसे बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख खान को बुलाया गया था पर वो नहीं पहुंचे. लेकिन इस शादी में बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन रखने वाला एक और शख्स वहां मौजूद था. ख़ास बात ये है कि अनुष्का-विराट की शादी को भव्य बनाने के पीछे इसी शख्स का दिमाग था. आइए जानते हैं विराट अनुष्का की ग्रैंड मैरिज फंक्शन अरेंज करने वाला शख्स कौन है, क्या है उनका बॉलीवुड कनेक्शन, शादी पर कुल कितना हुआ खर्च... फोटो : विराट की शादी में मेहमानों के साथ बंटी (सबसे बीच में)


लंबे इंतजार के बाद आखिर विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में विराट-अनुष्का के परिवार के करीबी लोग ही मौजूद रहे। वैसे ये जोड़ा हमेशा ही लाइमलाइट में बना रहा। दोनों के प्यार के चर्चे भी आम हो गए थे। दोनों को अक्सर पार्टियों और वेकेशन पर साथ देखा जाता रहा है, लेकिन पहली बार ये जोड़ा राजस्थान में एक साथ दिखा था। जाने क्या था खास 
सन् 2014 जब अनुष्का एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर आई हुई थीं। इस दौरान विराट कोहली भी उनसे मिलने जोधपुर पहुंचे थे। दोनों खेजड़ला फोर्ट पहुंचे जहां साथ-साथ रहे थे। दोनों के मुलाकात की बात छुपाने के लिए विराट के किसी एड शूटिंग के एसाइनमेंट की चर्चा फैलाई गई थी। उनके एयरपोर्ट से निकलने के कुछ मिनटों बाद जब अनुष्का भी पहुचीं तो सभी को माजरा समझ आया था। यहां वेकेशन बिताने के बाद दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इससे पहले न्यूजीलैंड की सड़कों पर दोनों को साथ देखा गया था, लेकिन तब फोटो काफी दूर से ली गई थी। जिसमें दोनों साफ नहीं दिखाई दे रहे थे।
कई बार राजिस्थान आ चुकी हे अनुष्का शर्मा 
अनुष्का फिल्म शूटिंग के सिलसिले में कई बार राजस्थान आ चुकी हैं। उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग राजस्थान के मांडवा में ही हुई थी। इसके अलावा वे अपने पिता के साथ उदयपुर भी पहुंची थीं। यहां वे एनिमल एड सोसायटी गईं थीं। जहां उन्होंने गौशाला में चार घंटे बिताए थे।

Comments

Popular posts from this blog

Fukrey Returns Movie Review: One Of The Best Comedies