HAPPY NEW YEAR WISHES ,SHAYRI IN HINDI 2018

1-  आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष

2-  नए साल और हमारे लिए सब कुछ सही करने का एक और मौका

3 -  नए रंग हों नई उमंगें आंखों में उल्लास नया ,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया

4- भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल

5- शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वह हैं जो नए साल विश करने के लिए
1 जनवरी का इंतजार नहीं करते

6- बीत गया जो साल भूल जायें
नए साल को गले लगाये
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

7- पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूं 
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबो का हार दूं
मेरी जिंदगी में जो है  सबसे प्यारा..
आप पर तो मैं अपनी जिंदगी ही बर दूं
हैप्पी न्यू ईयर papa

8- आया है झूम कर नया साल
लाया खुशियां हजार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल

9- जीवन आपका महके जैसे फूल
आए ना आपके सपनों पर धूल
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल

10- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू ईयर

Comments

Popular posts from this blog

फ्लाइट में मार्क जुकरबर्ग की बहन के साथ छेड़खानी

Firangi 1st Day Collection | Kapil Firangi Movie First Day Box Office

Fukrey Returns Movie Review: One Of The Best Comedies