Virat Kohli, Anushka Sharma,ki wedding,with India national cricket team
2017 के आख़िरी महीने में क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल का सबसे बड़ा इवेंट है. शादी बहुत सीक्रेट तरीके से हुई, लेकिन सोमवार को विराट की अनाउंसमेंट के बाद कुछ फोटोज सामने आईं. तस्वीरें इस बात की गवाही हैं कि शादी के लिए बेहद भव्य आयोजन किए गए. अनुष्का-विराट की डेस्टिनेशन वेडिंग पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. वैसे बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख खान को बुलाया गया था पर वो नहीं पहुंचे. लेकिन इस शादी में बॉलीवुड से ख़ास कनेक्शन रखने वाला एक और शख्स वहां मौजूद था. ख़ास बात ये है कि अनुष्का-विराट की शादी को भव्य बनाने के पीछे इसी शख्स का दिमाग था. आइए जानते हैं विराट अनुष्का की ग्रैंड मैरिज फंक्शन अरेंज करने वाला शख्स कौन है, क्या है उनका बॉलीवुड कनेक्शन, शादी पर कुल कितना हुआ खर्च... फोटो : विराट की शादी में मेहमानों के साथ बंटी (सबसे बीच में) लंबे इंतजार के बाद आखिर विराट-अनुष्का शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में विराट-अनुष्का के परिवार के करीबी लोग ही मौजूद रहे। वैसे ये जोड़ा हमेशा ही लाइमलाइट में बना रहा। दोनों के प्यार के चर्चे भी आम हो गए थे। दोनों को अक्सर पार्टियों और वे...